इंदौर।इंदौर में पुलिस कर्मियों को एक अस्पताल के डाक्टरों  द्वारा CPR ( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन ) की ट्रेनिंग दी गई।

शनिवार को थाना बाणगंगा में थाने पर कार्यरत पुलिस बल के जवानों को CPR ( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन ) की ट्रेनिंग दी गई।
जिसमे पुलिस बल को यह बताया गया की यह एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है। उस स्थति में CPR टेक्निक का प्रयोग किया जाता है। 2 घंटे के प्रशिक्षण को मध्य भारत के प्रथम दर्जा प्राप्त
श्री अरबिंदो अस्पताल एवम मेडिकल कॉलेज,इंदौर के विषेशज्ञ,डॉक्टर सुबोध चतुर्वेदी,
डॉक्टर सोमेश माहेश्वरी,स्टाफ कृष्णपाल यादव
महाप्रबंधक राजीव सिंह,प्रबंधक नीरज सेन द्वारा सफल बनाया गया।
प्रशिक्षण में थाने में कार्यरत संपूर्ण पुलिस बल के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नकली पुतले पर डॉक्टरों द्वारा बताई गई CPR टेक्निक को आजमाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इंदौर की प्रथम जीवन रक्षक प्रणाली से सुसज्जित एडवांस कार्डियक एंबुलेंस से जवानों को अवगत कराया गया।
इस मौके पर थाना प्रभारी श्री राजेंद्र सोनी जी, उप निरीक्षक स्वराज डाबी जी, जगदीश मालवीय जी ने आभार माना।