इंदौर।इंदौर के एक डाक्टर ने  विजय नगर स्थित सी-21 मॉल से  कूद कर आत्महत्या कर ली।निजी अस्पताल के इस  डाक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारण का पता नहीं चल सका।

बताया जाता है कि डॉक्टर  मॉल के चौथे माले से कूदा है, उसे सर में चोट आई।  मौके पर मौजूदऔर मॉल के लोगों ने डॉक्टर को अस्पताल पहुंचाया। विजय नगर पुलिस को भी सूचना दी है। अभी यह पता नहीं चला है कि डॉक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया। अस्पताल में डॉक्टर की मौत की सूचना है।विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।