इंदौर। संभागायुक्त श्री माल सिंह द्वारा के इंदौर के महाराजा यशवंत राव  अस्पताल  का दौरा करने के बाद वहां पाई गई अनियमितता के बाद आए उन्होने M T H हास्पिटल के औचक निरीक्षण किया और यहां उन्होने अस्पताल  की प्रभारी डॉ अनुपमा दवे को लेकर जताई नाराजगी जताते हुए उन्हें  पद से हटाने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने आज एम टी एच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान वे अस्पताल में पंजीयन विंडो से ले कर विभिन्न विभागों का दौरा किया और कार्य प्रणाली की जानकारी ली।

इस दौरान अस्पताल की प्रभारी डॉ अनुपमा दवे को लेकर नाराजगी भी जताई और प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।

क्या कहा संभागायुक्त ने आप ही सुनिए:

(विडियो साभार)