इंदौर .आने वाले दिनों में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट जैसे महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहे हैं। एयरपोर्ट इन्दौर वह स्थान होगा, जहाँ सबसे पहले अतिथि पहुँचेंगे। वे जब यहाँ पहुँचें तो, यह भाव जागृत होना चाहिए कि इंदौर के बारे में जैसा हमने सुना था उससे बेहतर दिख रहा है। इसी के अनुरूप एयरपोर्ट इंदौर में व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने यहाँ सुरक्षा और अतिथियों तथा यात्रियों के आवागमन की और बेहतर सुविधाएँ विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, पुलिस कमिशनर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रतिभा पाल, एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री सीवी रवींद्रन, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, प्रोटोकॉल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा तथा एयरपोर्ट प्रबंधन के श्री विनोद सोनी, श्री प्रबोध शर्मा, श्री मनिंदर सिंह भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में प्रमुख रूप से सुरक्षा संबंधी वर्तमान व्यवस्थाओं और इसमें इज़ाफ़ा करने के संबंध में भी चर्चा की। बर्ड हिटिंग रोकने के लिए और बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट परिसर में साज-सज्जा और साफ़-सफ़ाई के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के पश्चात संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के भीतर और परिसर में घूम कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जनवरी माह में वीआईपी आगमन के संदर्भ में निकासी का एक पृथक द्वार एवं मार्ग विकसित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यात्री भी सुगमतापूर्वक यहाँ आ सकें और निर्गम भी निर्बाध हो ऐसी व्यवस्था एयरपोर्ट सुनिश्चित करें।
4 हज़ार अतिथियों के आगमन की संभावना
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान लगभग 4 हज़ार अतिथियों के आगमन की संभावना है। परिसर में सुरक्षा के उच्चतम मापदंड अपनाये जाएंगे। टैक्सीपार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। एयरपोर्ट के भीतरी हाल पर रिसेप्शन और सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किए जाएंगे। संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने एयरपोर्ट परिसर में भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर साफ़-सफ़ाई की बेहतर व्यवस्था नहीं पाए जाने पर हाउसकीपिंग एजेंसी को और सक्रिय बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से विमानतल पर जहाजों की सुरक्षा की दृष्टि से बर्ड हेजार्ड कंट्रोल मैनेजमेंट हेतु किये जा रहे विविध प्रयासों से अवगत कराया गया।
सलीम अली सेंटर फॉर आर्निथोलॉजी एंड नेचुरल कोयम्बटूर द्वारा दिये गए सुझाव के अनुसार सिरपुर लेक एवं जवाहर टेकरी पर कचरों के डम्पिंग ग्राउण्ड को विमानतल से 10 किलो मीटर दूर प्रतिस्थापित करने के संबंध में संभागायुक्त श्री शर्मा ने कलेक्टोरेट, नगर निगम एवं जिला पंचायत की संयुक्त समिति बनाकर इस कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
विमानपत्तन निर्देशक श्री रविन्द्र ने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा विमानतल की परिधि के बाहर सटे हुए वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर छंटाई की जाती है। विमानपत्त निर्देशक द्वारा नगर निगम के इस सहयोग की प्रशंसा करते हुये भविष्य में इसे जारी रखने का अनुरोध किया गया।
बताया गया कि बिजासन टेकरी पर विमानतल प्रबंधक द्वारा स्थापित डस्टबिन को बदलकर नए ढक्कन वाले डस्टबिन लगाए गये है। एवं नगर निगम द्वारा इनकी समय-समय पर सफाई कराई जा रही है। टर्मिनल प्रबंधक द्वारा सूचित किया गया कि विमानतल टर्मिनल के सिटी साईड में कुत्तों की उपस्थिति बढ़ गई है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नगर निगम को इस पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
ये उपस्थित थे बैठक में
बैठक में वन मंडल अधिकारी इंदौर श्री नरेंद्र पांडवा, डिप्टी कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इंदौर श्री मनिंदर सिंह, स्टेशन प्रबंधक इंडिगो एयरलाइंस सुश्री निसा रघु स्टेशन प्रबंधक एयर इंडिया श्री चिटनिस स्टेशन प्रबंधक स्टार एयरवेज़ श्री शशिकांत मिश्रा, फ्लाईबिग एयरलाइंस इंदौर सुश्री स्वाति भालेराव संयुक्त-नगर एवं ग्राम निवेश श्री एसके मुदगल, संयुक्त महाप्रबंधक सिविल श्री प्रबोध चन्द्र शर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक- प्रचालन श्रीमती सुधा रंगनाथ, सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा श्री विनोद सोनी भी उपस्थित थे।