जॉब दिलाने के नाम पर आनलाइन करते थे ठगी
इंदौर। इंदौर पुलिस ने दिल्ली के ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो जॉब दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों की धोखाधड़ी करता है।
जानकारी के अनुसार तकनीकी जांच के आधार पर सभी को पकड़ा है। डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक फरियादी शोभा पिता उमाशंकर खडायते निवासी धनवंतरी नगर ने शिकायत की थी। उन्होंने ऑनलाइन आइडी पर जॉब के लिए संपर्क किया था। फर्जी आइडी के माध्यम से आरोपियों ने उनसे 4 रुपए लाख ठगे थे। इस संबंध में राजेद्र नगर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों के संबंध में जानकारी दिल्ली की मिलने पर राजेंद्र नगर और क्राइम ब ब्रांच की संयुक्त टीम दिल्ली भेजी गई। वहां से घेराबंदी कर आरोपी अर्जुन (27) पिता मिठ्ठनलाल नायक, मुनेश (28) पिता रामबाबू गुप्ता, सूरज कुमार (22) पिता धनबहादुर सभी निवासी दिल्ली को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के रूप में ठगी करना बताया। सभी जॉब दिलाने के नाम पर युवाओं से फर्जी बिके खाते में रजिस्ट्रेशन फीस, ट्रेनिंग कमीशन , अन्य तरीको से पैसे जमा कराते थे।