इंदौर. दाल सब्जी में तड़का लगाने वाला जीरा इन दिनों जितना महंगा हुआ है उतना कभी नही रहा। जीरा इंदौर में 600 रुपए किलो बिक रहा है। व्यापारियों को इसके दामों में और भी इजाफा होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि कम उपज के अलावा सटोरियो के कारण कीमतों में तेजी आ रही है।
इंदौर सहित देश में जीरा के भाव नई उंचाई पर पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह शुरुआत में इसके भाव मुनाफावसूली के कारण गिरे थे। लेकिन अब इसके भाव तेजी से बढ़ने लगे हैं। जानकारों के मुताबिक जीरा महंगा होने की वजह उत्पादन कम होने से इसकी आपूर्ति कम होने के साथ निर्यात मांग मजबूत होना मानी जा रही है।
इंदौर किराना बाजार में जीरा रेकॉर्ड स्तर 600 रुपए किलो बिक गया है। पिछले एक सप्ताह भर में जीरा 20 फीसदी महंगा हुआ है।