इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में आज आज शाम एक किशोर को चाकू मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस युवक को मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों से विवाद हुआ था।
पुलिस चंदन नगर ने पीड़ित नवयुवक का मेडिकल किया कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शादाब के साथ ये घटना हुई है। बताया जा रहा है की मोहर्रम के जुलूस में डीजे की गाड़ी को ले कर विवाद हुआ था। तब भी आरोपितो के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया था। इसी विवाद के चलते आज शादाब पर शाम को हमला किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक जूनियर छात्र ने सीनियर छात्र को चाकू से हमला कर इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि मृतक छात्र ने आरोपितों के नशा करने का विडियो बना कर टीचर को सौंप दिया था।