इंदौर।  इंदौर के एमवाय अस्पताल में बीती रात एक चोर को (जो की डाक्टर के वेश में था)  पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।उसके पास से चोरी के इंजेक्शन और दवाइयां मिली हैं।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल  की चौथी मंजिल पर डॉक्टर का एप्रिन पहने हुए एक शख्स घूम रहा था।जैसे ही वह इंजेक्शन चुराकर अपने कपड़ों में छुपाने लगा तो एक मरीज ने चोर चोर का शोर मचा दिया।शोर होता देख वह चौथी मंजिल से भागते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंचा और उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।

जब उसके बैग और कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास से काफी मात्रा में चोरी के इंजेक्शन मिले। पकड़ाए चोर का नाम कुशाल है।वह एमवाय अस्पताल में पहले ट्रेनिंग कर चुका है,

उसे संयोगितागंज पुलिस के हवाले किया है। हालांकि उसका कहना है कि वह कोई चोर नहीं है। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसने ऐसा किया।