इंदौर में  बदमाश पुलिस के सीसीटीवी कैमरों की बैटरिया ही चोर चुरा ले गये। अब पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार खजराना इलाके में चौराहे पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों की बैटरिया ही चोर चुरा ले गए।

खजराना थाने में सब इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश पांडे की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पांडे पुलिस सीसीटीवी शाखा कंट्रोल रूम में पदस्थ हैं ।

शिकायत मे कहा गया कि    रोबोट चौरहे के पास रामकृष्णा कॉलोनी के नजदीक पुलिस के सर्विलांस सीसीटीवी सिस्टम लगा हुआ है। यहां बड़ी सीसीटीवी भी लगी है। इसे चलाने के लिए एक बॉक्स जिसमें बैटरी रहती है, वह लगा रहता है। चार दिन पहले अज्ञात बदमाश वह बॉक्स ही चुरा ले गए। जिसमें 3 बैटरियां थी।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में गिरे दिग्विजय सिंह!

अधिकारियों को जब खबर लगी तो पहले अपने स्तर पर पड़ताल करवाकर बैटरियां चुराने वाले को पकड़ने की कोशिश की। उसका पता नहीं चला उसके बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई।