इंदौर। एक किशोरी के साथ नाबालिग ने दुष्कर्म किया और बाद में डरा-धमकाकर उसका शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हुई और पेट फूलने लगा तो परिजनों ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की। तब किशोरी ने परिवार वालों को घटना बताई। मामले में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता किशोरी की शिकायत पर क्षेत्र में ही रहने वाले 17 साल के नाबालिग के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी किशोरी पास में ही रहते हैं और एक दूसरे के परिचित हैं। गत 30 अगस्त को आरोपी उसे रास्ते में मिला और बात करते करते उसके घर पंहुचा। घर पर किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर घर में घुसकर दरवाजा लगाकर जबरन किशोरी के साथ खोटा काम किया और घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
उसकी धमकी से डरी किशोरी ने यह बात किसी को नहीं बताई। इस पर नाबालिग ने कई बार किशोरी को जान से मारने को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे किशोरी को 5 माह का गर्भ हो गया। किशोरी का पेट फूलने पर परिवार को घटना की जानकारी लगी. उन्होंने किसी अनहोनी की शंका में उससे पूछताछ की तो उसने सारी बात बताते हुए नाबालिक की हरकत के बारे में बताया ।इस पर परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।