इंदौर ।लसूड़िया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात लूट की वारदात हो गई। दुर्घटना के बहाने बदमाशों ने कारोबारी को रोका और डंडे से मारपीट कर दो लाख रुपये के साथ स्कूटर लूट ले गए। पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घटना रात लगभग पौने ग्यारह बजे सिका स्कूल के पास की है। परिवादी कमलेश पिता बद्रीप्रसाद वर्मा निवासी स्कीम- 78 की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। कमलेश तेल का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात को वह तेल के रुपये
कलेक्शन कर लेकर आ रहे थे। जैसे ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के समीप पहुंचे सफेद रंग के स्कूटर पर आए दो लड़कों ने रोका और कहा कि तुम टक्कर मारकर भाग रहे हो। कमलेश घबरा गए और कहा कि उनकी गाड़ी से तो किसी की टक्कर नहीं हुई। आरोपितों ने बातों में उलझा लिया।
थोड़ी देर बाद दो युवक और आ गए और कमलेश के सिर में डंडे से हमला कर दिया और कारोबारी का स्कूटर भी छीनकर फरार हो गए। स्कूटर की डिक्की में दो लाख से ज्यादा की नकदी रखी थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।