इंदौर।  एक नाबालिक युवती को 50 हजार रुपए में बेचने के लिएअपहरण  करने  और राज खुल जाने के आरोप में  उसकी हत्या करने के आरोप में  एक ही परिवार की दो महिलाओं को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

शिप्रा थाना क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास 25 मार्च के दिन पुलिस को एक नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान पीथमपुर में रहने वाली नेहा के रूप में हुई थी ।मृतक युवती की गुमशुदगी पीथमपुर थाने में दर्ज  थी। बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिक युवती नेहा के पास में रहने वाली महिला किरण से दोस्ती थी और किरण के भाई शुभम पिता जगदीश और मां मनोरमा बहला-फुसलाकर नाबालिक नेहा को देवास ले जाकर ₹50000 में बेचने का प्रयास किया था। मृतक नाबालिक युवती को जब बेचने की बात की जानकारी मिली तो चीखने चिल्लाने लगी और घर जाने की जिद करने लगी इसी से परेशान होकर जगदीश और शुभम ने उसे सुनसान रेलवे ट्रैक पर ले जाकर सर पर पत्थर से हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा किया है जहां आरोपी महिला किरण और उसकी मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया वही जगदीश और शुभम की तलाश में पुलिस जुटी है।