Indore. इंदौर पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के दो प्रकरण में तुरंत कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं के करीब दो लाख रुपए वापस कराए।
फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक मुस्तफा निवासी इंदौर जिनका लोहे की चेन बेचने का व्यवसाय है से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा स्वयं को आर्मी अधिकारी बताकर,आवेदक को झूठे विश्वास में लेते हुए लोहे की चैन बल्क में खरीदने का ऑर्डर दिया और पेमेंट करने का बोलकर Phone pay वॉलेट अकाउंट पर QR कोड पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर आवेदक से के खाते से 99,997/– रुपए खाते से आहरित कर ऑनलाइन ठगी की गई थी।
जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 99,997/– रूपये आवेदक के अकाउंट मे सकुशल वापस कराये गये।*
इसी तरह क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदिका मंजू निवासी इंदौर के द्वारा धोखाधडी की शिकायत की थी , आवेदिका से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि *Blue mountain resort spa & hospitality के टूर एण्ड ट्रैवल पेकेज की मेंबरशिप देने के नाम से अनावेदको के द्वारा होटल इन्फिनिटी में आवेदिका से संपर्क हुआ, आवेदिका के द्वारा माना करने के बाद भी अनावेदको के द्वारा अलग–अलग तरह से फैसिलिटी देने के नाम झूठ बोलकर गुमराह करके उक्त कंपनी की मेंबरशिप दी गई और आवेदिका के SBI credit card को स्कैन करवाकर पांच बार में 1,52,500/– रुपए की आहरित किए गए।*
जिसपर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा अनावेदकों के संबंध में तकनीकी जानकारी निकलते हुए सूरत के अनावेदकों से संपर्क कर सख्ती दिखाते हुए आवेदिका के 1,52,500/– सकुशल वापस कराए गये।