Posted inराष्ट्रीय

INDORE CRIME: आफिस में दोस्ती, शादी का झांसा दे कर रेप: फिर सहानुभूति दिखा कर दूसरे दोस्त ने भी किया दुष्कर्म!

पढ़ने के लिए इंदौर आई थी युवती

टीआई संतोष दूधी ने बताया कि 25 वर्षीय युवती पिपरिया गांव की रहने वाली है। वह 2019 में पढ़ने के लिए इंदौर आई थी। 2021 में पढ़ाई पूरी होने के बाद वह एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी। यहां भोपाल निवासी आशीष कुमार बबले भी काम करता है। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।

युवती ने बताया कि अक्टूबर 2021 में आशीष ने पीड़िता को भावनात्मक रूप से अपनी बातों में उलझाया और उसे अपने फ्लैट पर रहने के लिए कहा। इसके बाद युवती आशीष के साथ उसके फ्लैट में रहने चली गई। वह उसे शादी करने का भी झांसा देकर तीन महीने तक से अपने नरीमन पॉइंट स्थित फ्लैट में रखा।

युवती ने घर छोड़ा तो ब्लैकमेल करने लगा

कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि आशीष शादीशुदा है। इसके बाद उसने आशीष के साथ रहने का विरोध किया, लेकिन आशीष उसे उसका फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल करते हुए उसने इस दौरान कई बार रेप किया। इस बीच एक दिन आशीष की गैरमौजूदगी में युवती अपना सामान लेकर चली गई और दूसरी जगह किराये पर कमरा ले लिया। आशीष ने पीड़िता के नए किराए के मकान की तलाश की और उसे लगातार मिलने के लिए धमकियां देता रहा। इसी दौरान पीड़िता की पहचान कबीर नामक एक लड़के से हुई और कबीर ने आशीष को जेल भिजवाने की बात कही। उसने भी युवती के साथ संबंध बनाए। दोनों से परेशान होकर युवती अपने गांव पिपरिया वापस लौट गई। उसकी मां को ज घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने लसूड़िया थाने आकर आशीष और कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। (साभार)