इंदौर ।इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं तीसरे टेस्ट मैच को तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 70 रनों का टारगेट दिया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली ।
उल्लेखनीय है कि आज मैच के तीसरे दिन पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विनी ने ख्वाजा को आउट कर भारत को जीत की एक उम्मीद बंधाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विकेट पर जम गए और उन्होंने भारत द्वारा दिया गया टारगेट महज डेढ़ घंटे में ही हासिल कर लिया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैच भी 3 दिन में ही समाप्त हो गए थे।
INDORE CRICKET MATCH:दूसरे दिन गिरे 16 विकेट: तीसरे दिन ही हो जाएगा फैसला
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहले 2 दिनों में ही 30 विकेट गिरने के बाद पिच को लेकर सवाल उठाए जाने लगे थे।