Indore. इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाले एक दंपति ने सुसाइड का वीडियो बनाकर जहर पी लिया। अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति की हालत गंभीर है।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम पूजा पति हेमंत डोलिया है। पूजा और हेमंत दोनों ने ही कल एक वीडियो बनाकर जहर पी लिया था। दरअसल हेमंत का अपने भाई जितेश और माता-पिता से ही मकान के हिस्से को लेकर वाद विवाद चल रहा था । यह प्रकरण कलेक्ट्रेट में भी पहुंचा था। कल वहां पेशी भी थी। वीडियो में हेमंत ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उनकी दो बेटियां हैं। पत्नी ने ऑपरेशन करवा लिया इस बात को लेकर भी घरवाले बेहद नाराज हैं । दंपत्ति ने अपनी मौत के जिम्मेदार हेमंत के भाई जितेश और माता-पिता को ठहराया है और उन्हें सजा देने की मांग की है। उसने जनसुनवाई में अधिकारियों के रवैए को भी कोसा ।खुदकुशी की कोशिश करने वाला हेमंत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। वह मेल नर्स की पोस्ट पर अहिरखेड़ी में पदस्थ है। वही उसका भाई जितेश एक एनजीओ का काम करता है । जिस पिता पर वह आरोप लगा रहा है वह रिटायर्ड टीचर है।