INDORE: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देश के बाद आज सुबह पटेल नगर के निर्माणाधीन मंदिर और बावड़ी सहित 4 स्थानोंस्था नों पर निगम की टीम कार्यवाही कार्यवाही शुरू की.

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पटेल नगर में  निर्माणाधीन मंदिर के हिस्से को तोड़ने के साथ पुराने मंदिरों से मूर्तियों की शिफ्टिंग भी की जा रही है .

उल्लेखनीय है कि कल ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को दो टूक कहा था इंदौर जैसी घटना अब कहीं नहीं होना चाहिए . जिस बावड़ी में 36 श्रद्धालुओं की मौत हुई उसे भी निगम पूरी तरह हमेशा के लिए बंद करेगा . क्योंकि इस बावड़ी को अब शापित माना जा रहा है
जानकारी के अनुसार नगर निगम की  ये अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही…है।जो सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई …।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया। ये कार्रवाई स्नेह नगर गार्डन, जहां हादसा हुआ था।

दूसरी कार्रवाई ढक्कन वाला कुआं तीसरी कार्रवाई सुखलिया ओर चौथी कार्रवाई गडरा खेड़ी में चल रही है… अपडेट जारी।