INDORE.इंदौर जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आने से प्रशासन चौकन्ना हो गया हैं।
आईटीएसपी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि ये मरीज बीते तीन दिनों में सामने आए हैं। सर्दी-खांसी होने के चलते इन लोगों ने प्राइवेट लैब में कोरोना जांच कराई थी, जिसमें इन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है।
लेकिन राहत की बात है कि सभी में बहुत मामूली लक्षण हैं और घर पर ही आइसोलेट हैं। उल्लेखनीय है इंदौर में कोरोना के चलते पिछली बार अनेक लोगों की जान चली गई थी।