इंदौर। इंदौर में पुलिस थाने में रिपोर्ट  कराने आए फरियादी को चाकू मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना खजराना का है।

सोशल मीडिया पर फरियादी अर्जुन पालीवाल का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो कहता नजर आ रहा है कि वह झगड़े की रिपोर्ट लिखाने आया तो आरोपियों ने उसे थाने में चाकू मारा।

पुलिस इसे में मकान मालिक और किरायेदार का झगड़ा  बताया है और कहा की आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।

फरियादी का वरयाल विडियो: