मामला भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के फर्जी जाति सर्टीफिकेट का

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के पार्षद  कमलेश कालरा के फर्जी जाति सर्टीफिकेट को लेकर भोपाल से आए पत्र पर कार्यवाही न होने के कारण शहर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला और इस मामले में शीघ्र  अभिमत भेजने का अनुरोध किया।

इंदौर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल कोडवानी, सुनील यादव ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के फर्जी जाति सर्टिफिकेट को लेकर पूर्व में की गई उच्चस्तरीय छानबीन समिति भोपाल को शिकायत के बाद भोपाल से अन्य पिछड़ावर्ग आयुक्त श्री गोपालचंद्र डाड ने इंदौर कलेक्टर को जाति सम्बन्धी मिली शिकायत के बाद इंदौर कलेक्टर से दिनांक 7/3/2023 को पत्र लिखकर अभिमत मांगा था।

इंदौर कलेक्टर ने अपना अभिमत नही भेजा जिस पर शिकायत करता सुनील यादव और गोपाल कोडवानी भोपाल में उच्चस्तरीय छानबीन समिति के सदस्यों से मिले और प्रकारण में चल रही कार्यवाही की जानकारी जानना चाही तो वहां से बताया गया कि इंदौर कलेक्टर को अन्य पिछड़ा वर्ग के आयुक्त महोदय ने  पांच पत्र विभिन्न तिथियों में भेज कर अभिमत मांगा था जो नहीं मिला इस कारण अग्रिम कार्यवाही प्रभावित हो रही है।

ये पत्र इन दिनाक को भेजे गए थे:
पहला पत्र दिनांक 7 मार्च 2023 को पत्र क्रमांक 959

दूसरा पत्र दिनांक 4 अप्रेल 2023 को जिसका पत्र क्रमांक 1282

तीसरा पत्र दिनांक 1 मई 2023 को क्रमांक 1750

चौथा पत्र दिनाक 1 जून 2023 पत्र क्रमांक 2227

पांचवा पत्र दिनांक 4 जुलाई 2023 पत्र क्रमांक 2414

*इस प्रकार इंदौर कलेक्टर को👉 पांच बार पत्र लिखकर भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के फर्जी जाति सर्टीफिकेट के सम्बंध में अपना अभिमत मांगा गया पर इंदौर कलेक्टर ने अपना अभिमत आज दिनांक तक पिछड़ावर्ग आयुक्त भोपाल को नही भेजा है।

इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ओर सुनील यादव ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चड्डा को दी जिस पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह चड्डा,नेताप्रतिपक्ष इंदौर नगर निगम श्री चिंटू चौकसे के नेतृत्व में इंदौर कलेक्टर श्री इलैया राजा टी से मिला एवं बार बार भोपाल से पिछड़ा वर्ग आयुक्त श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के जाति सर्टीफिकेट के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी न भेजने पर नाराजगी जताते हुवे इंदौर कलेक्टर श्री इलैया राजा टी को शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओ ने निवेदन किया कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के जाति सर्टिफिकेट के सम्बन्ध में भोपाल पिछड़ा वर्ग आयुक्त श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा मांगी गई जानकारी एवं अभिमत को जल्द से जल्द भोपाल भेजने का कष्ट करें ताकि फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनाकर जिला प्रशासन को धोखा देने वाले एवं नियमो के विरुद्ध जाकर गलत तरीके से फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनाकर पार्षद चुनाव लड़कर गलत तरीके से बने पार्षद कमलेश कालरा पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही उच्चस्तरीय छानबीन समिति द्वारा हो सके। जिस पर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल को इंदौर कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने आश्वासन दिया कि पार्षद कमलेश कालरा के जाति सम्बन्धी कार्यवाही कर इंदौर कलेक्टर की ओर से अभिमत जल्द से जल्द भेजा जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीतसिंह सिंह चड्डा , इंदौर नगर निगम नेताप्रतिपक्ष श्री चिंटू चौकसे, श्री अरविंद बागड़ी,श्री शेख अलीम श्री पिंटू जोशी,पार्षद श्री राजू भदौरिया,एडव्होकेट श्री जय हार्डिया,शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री श्री महेंद्र रघुवंशी,श्री दिलीप कौशल,श्री प्रेम (बाबा) खडायता श्री देवेंद्रसिंह यादव,श्री रवि गुरनानी,श्री नीलाभ शुक्ला,शहर कांग्रेस के प्रवक्ता श्री विवेक खंडेलवाल,श्री राजकुमार जाधव,श्री जगदीश जोशी,गोपाल कोडवानी, सुनील यादव मौजूद थे।