इंदौर ।इंदौर में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश 6 जनवरी से 9 जनवरी तक रहेगा ।   इंदौर जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इंदौर जिला के अंतर्गत तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण जिला के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय, अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त सीबीएसई और आईसीएसई माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबंध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में 6 जनवरी से 9 जनवरी तक जिले में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है लेकिन विद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। देखे आदेश