इंदौर। इंदौर के पटेल नगर में हुई घटना के बाद वहा तोड़े गए मंदिर को पुनः बनाने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समर्थन किया है। आज के उन्होंने जो कहा वो सुनने के लिए देखें वीडियो:
सीएम शिवराज ने भोपाल में कहा, इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने उस बावड़ी को भर दिया, लेकिन वह मंदिर बहुत पुराना था। छोटा था, लेकिन पुराना था, कई वर्षों से वहां श्रद्धालुजन पूजा कर रहे थे। पूरे विधि-विधान और पूजा के साथ प्रतिमा दूसरे स्थान पर मंदिर में स्थापित की गई। लेकिन मुझे ये उचित लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए… सामंजस्य और सद्भाव के साथ एकबार फिर से मंदिर स्थापित कर दिया जाए ताकि कॉलोनीवासी वहां फिर से पूजा और अर्चना कर सकें।
उन्होंने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उस सुझाव को भी उचित बताया जिसमे उन्होंने जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित कर उपयोग में लाने की बात कही है।
बाजार बंद कर , रहवासियों के साथ मंदिर के निकाला जुलूस,दिया ज्ञापन