निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के निर्देश

इंदौर हर मापदंड में है आगे, इंदौर द्वारा जारी ग्रीन बांण्ड की सराहना- मुख्यमंत्री

इंदौर, ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सडको के संधारण व मरम्मत कार्य हेतु अनुदान स्वरूप राशि रूपये 750 करोड की लागत से प्रदेश की 413 नगरीय निकायो की सडको के कायाकल्प के प्रथम चरण में राशि रूपये 350 करोड का सिंगल क्लीक के माध्यम से प्रदेश की नगरीय निकायो को अंतरण किया गया। इसमें इंदौर को 25 करोड़ दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री  द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव से संवाद करते हुए, इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा के साथ ही इंदौर द्वारा ग्रीन एनर्जी के लिये जारी ग्रीन बाण्ड की सराहना करते हुए, प्रदेश की समस्त नगरीय निकायो को इंदौर की स्वच्छता में सातवी बार भी नंबर वन स्वच्छ शहर बनने की चुनौती को स्वीकार कर प्रदेश के स्वच्छता में नंबर वन बनाने का आव्हान किया गया।

निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के निर्देश

मुख्यमंत्री जी से संवाद के दौरान महापौर श्री भार्गव द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत कार्य प्रांरभ कर शीघ्र पूर्ण करने के तहत निविदा प्रक्रिया लंबी होने से कार्य समय सीमा में नही होने के संबंध में चर्चा की जाकर निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के संबंध में मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया, जिस पर  मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियो को कायाकल्प अभियान के तहत जारी होने वाली निविदा प्रक्रिया की समय सीमा कम करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के भोपाल में आयोजित समारोह का इंदौर के सीटी बस आफिस में लाईव प्रसारण के साथ ही मान. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव से संवाद भी किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत, श्री अभिषेक शर्मा, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती प्रिया डांगी, पार्षदगण, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, श्री मनोज पाठक, सचिव श्री राजेन्द्र गैरोठिया, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।