सभी वार्डो में ली जायेगी स्वच्छता की शपथ

इंदौर । महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार शहर में चलाये जा रहे स्वच्छ अभियान के साथ ही शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु 30 मार्च को विश्व जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर महिलाओ के नेतृत्व में शहर के 4 स्थानो चिकमंगूलर चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कृष्णपुरा छत्री व जीएसआयटीएस कॉलेज से गांधी हॉल तक शाम 6 बजे से स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

इन मशाल मार्च का समापन महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में गांधी हॉल में महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह  में होगा।

इस अवसर पर विधायक, सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, स्थानीय नागरिक, महिला समुह, संगठन, छात्र और युवा तथा अन्य उपस्थित रहेगे।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्र में भी विश्व जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व नागरिको की उपस्थिति में शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन किया जावेगा, जिसमें स्वच्छता की शपथ ली जावेगी।