Indore . महापौर द्वारा हमारी स्वच्छता हमारा गौरव के तहत स्वच्छता स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत लोकमान्य नगर क्षेत्र में सफाई अभियान झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पार्षद श्री योगेश गेंदर, अप्पर आयुक्त श्री देवधर देवरई, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 महापौर  द्वारा हमारी स्वच्छता हमारा गौरव के तहत स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में सफाई अभियान से जुड़े। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री भारत भारत पारीक, पार्षद श्रीमती हरप्रीत कौर लूथरा, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री सुधीर देडगे, एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

 

इंदौर गौरव दिवस के तहत कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा  सुबह से ही कलेक्टर कार्यालय पहुँच गये और इस तरह उन्होंने परिसर में साफ़ सफ़ाई की.