Indore.  इंदौर के चंदन नगर में  आज सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर दिया गया है ।कर्मचारियों की मांग है कि उन पर जिस तरह से कल एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाए गए वैसा अब और नहीं होगा इस बात की हमें सुनिश्चितता की जाए। कर्मचारियों में आज इलाके के किसी भी वार्ड में सफाई करने से इंकार कर दिया और कर्मचारियों की मांग थी कि वह व्यक्ति खुद उनके सामने आकर माफी मांगे ।

उल्लेखनियी है की कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे एक व्यक्ति सफाई कर्मचारियों  पर अपशब्द कहता नजर आ रहा था।  इस उसके खिलाफ पुलिस में FIR भी दर्ज कराई गई थी।

ये मामला था :

इंदौर : मौलाना ने की वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, VIDEO हुआ वायरल, FIR दर्ज

देर रात उसी व्यक्ति ने विडियो जारी कर माफी मांग ली थी।

लेकिन आज सुबह सफाई कर्मचारियों ने चंदन नगर के किसी भी वार्ड में सफाई कार्य पर जाने से इंकार कर दिया  ।कर्मचारियों की मांग है की वो व्यक्ति उनसे रूबरू आ कर माफी मांगे।