इंदौर, 2 दिसंबर, : भारत के अग्रणी मॉल डेवलपर एवं ऑपरेटर, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड (पीएमएल) ने इंदौर, मध्य प्रदेश में सबसे बड़े रिटेल गंतव्य, फीनिक्स सिटाडेल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। फीनिक्स सिटाडेल पीएमएल द्वारा कैनेडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स) के साथ अपने पहले संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है। पीएमएल भारत में रिटेल आधारित, मिश्रित उपयोग के विकासों में अग्रणी है, जिसके पास भारत के 7 गेटवे में 10 मॉल्स और 80 लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल का ऑपरेशनल रिटेल पोर्टफोलियो है, तथा 50 लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल का अतिरिक्त पोर्टफोलियो निर्माणाधीन है।

 ग्रुप सीइओ रश्मि सेन ने बताया कि 19 एकड़ जमीन और 10 लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल के लीज़ेबल क्षेत्र के साथ, फीनिक्स सिटाडेल एक विश्व स्तरीय एवं बेहतरीन फैशन और फैमिली एंटरटेनमेंट गंतव्य होगा। इस मॉल का मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर काफी विशाल आर्थिक प्रभाव पड़ेगा, और यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले संस्थानों में से एक बन जाएगा।

यह मॉल ग्राहकों को अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा और गतिविधियों एवं खरीद का केंद्र बन जाएगा। लाइफस्टाइल और फैशन ब्रांड्स, विश्वस्तरीय डाइनिंग एवं बार के बेहतरीन मिश्रण और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मनोरंजन विकल्पों के साथ फीनिक्स सिटाडेल फलतेफूलते समाज के साथ एक ‘‘अनुभव केंद्रित गंतव्य’’ का श्रेष्ठ उदाहरण है, जहाँ ग्राहक एक ही छत के नीचे शॉपिंग, खाने-पीने, और मनोरंजन के अद्वितीय अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।