इंदौर। एक घर में बिजली का काम करने के लिए पहुंचे इलेक्ट्रिीयशिन ने नौ साल के मासूम बालक को बहाने से अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। मासूम ने यह बात परिजनों को बताई तो वे उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मामले में पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत पर सोहेल पिता मोहम्मद शकील (21) निवासी 8 वी गली चंदननगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल कल आरोपी इलेक्ट्रिशयन का काम करने फरियादी के नए घर पर आया था जिसने नौ साल के मासूम को सामान देने के बहाने अपने पास बुलाया एवं बाथरूम मे ले जाकर जबरन उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया । किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सोहेल की हरकत से मासूम बच्चा डर गया और उदास हो गया। जब परिजनों ने उसे विश्वास ले कर सारी बात पूछी तो उसने सच्चाई बताई। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।