इंदौर।प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुयी। जनसुनवाई में आज नेत्रहीन दिव्यांग दंपत्ति रोहित लोधी- पूजा आए। उन्होंने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि वे अगरबत्ती बेचकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। आमदनी भी बहुत कम है। किराया भी तीन हजार रूपए प्रति माह भरना पड़ रहा है। रहने की बहुत समस्या है। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर निर्देश दिए कि इन्हें तुरंत वन-बी-एच-के का फ्लेट आवंटित किया जाए। जनसुनवाई में मौजूद नगर निगम के अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूर्ण कर तुरंत ही आवंटन पत्र तैयार कर दिया। इन्हें नीलगिरी कॉम्पलेक्स सनावदिया में फ्लेट दिया गया है।

      इसी तरह एक और नेत्रहीन दंपत्ति श्री रमेश सेन और उनकी नेत्रहीन पत्नी को भी सतपुड़ा परिसर बुढ़ानिया में फ्लेट आवंटित किया गया। इन्हें पूर्व में अन्य जगह पर फ्लेट आवंटित किया गया था, लेकिन उन्हें आने जाने में दिक्कत के कारण उक्त स्थान पर फ्लेट दिया गया। नए स्थान पर फ्लेट मिलने से उक्त दंपत्ति अब बेहद खुश है। रमेश सेन का कहना है कि मैं मालिश कर अपना परिवार का भरण-पोषण करता हूं। घर-घर जाकर मालिश का कार्य करता हूं। अब उचित जगह पर फ्लेट मिलने से मुझे आने जाने में आसानी होगी।

      कलेक्टर ने उक्त दोनों दंपत्तियों को मकान के आवंटन पत्र सौंपे तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों दंपत्तियों के लिए किराना, बर्तन, कुर्सी आदि जरूरत के सामान तुरंत नए फ्लेट में रखवाए, जिससे कि उन्हें गृहस्थी जमाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।