*आरोपियो से घटना प्रयुक्त बुलेट वाहन किया पुलिस ने जप्त।*

इंदौर। भँवरकुआं इन्दौर की पुलिस टीम फायर जैसे आवाज निकाले जाने वालो वाहनो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहन व चालको विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान बुलेट वाहनो को साईलेसंर को मोडिफाई करने वाले बुलैट वाहन क्रमांक MP09QZ2715 के चालक गौतम सैनी निवासी एमओजी लाईन इन्दौर व साईलेन्सर मोडिफाई कर लगाने वाले आजाद ऑटो पार्टस और गैरेज संचालक सहित साईलेन्सर बैचने वालो के विरुद्ध, उक्त प्रकार के कृत्य को किए जाने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश का उल्लंघन करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

देखें वीडियो:

 

उक्त कार्यवाही में थाना भँवरकुआं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।