दोनों बार आरोपी उत्तरप्रदेश के ही

Indore । एक सप्ताह में दूसरी बार इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमान तल पर विदेशी सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आ रहे यात्री के पास से 111.50 ग्राम  विदेशी सोने के साथ ही साढ़े तीन हजार से ज्यादा सिगरेट (स्टिक) बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पहले के भांति ये आरोपी भी उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि कस्टम  टीम को एयर इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से सूचना मिली थी। उसके बाद गुरुवार शाम दुबई से एयर इंडिया की उड़ान में इंदौर पहुंचे एक यात्री को एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने रोककर तलाशी ली। पेंट की जिप के भीतर उसने 111.50 ग्राम सोना छुपाया था। प्लास्टिक की पतली पट्टीनुमा संरचना के भीतर सोने को पेस्ट के रूप में बदलकर रखा गया था। तीन दिन पहले भी एक यात्री को इसी तरह पेस्ट में बदलकर सोने की तस्करी करते पकड़ा था।

इंडोनेशिया की  सिगरेट भी

 

गुरुवार को पकड़े गए यात्री के बैग की तलाशी ली तो उसमें विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई।

कस्टम विभाग के अनुसार कुल 3840 सिगरेट मिली। ये सिगरेट इंडोनेशिया की थी। बरामद किए गए सोने का मूल्य छह लाख 250 रुपये आंका गया। यात्री से बरामद सोना और सिगरेट जब्त कर कस्टम एक्ट के कानूनों में कार्रवाई की जा रही है। चित्र समाचार साभार