Indore. इंदौर में खंडवा रोड के किनारे खाई में एक महिला का सिर कटा शव मिला है।महिला की उम्र लगभग30 वर्ष बताई जा रही है।शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी सिमरोल ने मीडिया को बताया कि खंडवा रोड बाबा चौपाटी के आगे घाट के समीप एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी शव को पहले प्लास्टिक की पन्नी से पैक कर उसके ऊपर टेप चिपका दिया गया था। यह शव की बदबू रोकने के लिए किया गया था। पुलिस अब सभी थाना क्षेत्रों में सूचना जुटा रही है कि किस क्षेत्र में इस उम्र की महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद पता चल सकेगा कि महिला की हत्या किसने और क्यों की?
पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर महिला की शिनाख्त में जुटी है।
अनुमान है कि महिला की हत्या कहीं ओर कर शव को यहां फेंका गया है।एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य जानकारी और सबूत जुटाए हैं। इधर, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटा रही है।