INDORE.इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पिनेकल ड्रीम्स कालोनी में रहने वाले पिता-पुत्र रविवार को महेश्वर की नर्मदा नदी में डूब गए। नहाते समय दोनों के पैर फिसले और वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों ने उन्हें निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार लसूड़िया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में रहने वाले 38 वर्षीय आइटी इंजीनियर अमन सिंह कंवर अपने बेटे रुद्राक्ष, पत्नी सपना कंवर और साली को लेकर रविवार को महेश्वर गए थे। नर्मदा नदी में नहाते समय पिता-पुत्र का पैर फिसला और वे गहराई में चले गए। पत्नी और साली की चीख-पुकार सुन गोतोखोरों ने नदी में छलांग लगाई और पिता-पुत्र को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रुद्राक्ष कक्षा दसवीं का छात्र था।