इंदौर. कर्नाटक में हुई जैन संत आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में देश के साथ साथ इंदौर में भी जैन समाज ने गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।
जैन संतों ने दोषियों पर कड़ी करवाई करते हुए बंद का आव्हान किया था। इसके समर्थन में दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन सहित विभिन्न संगठन आगे आए थे।
नेमिनाथ चौक मल्हारगंज चौराहे पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने काली पट्टी बांधकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया।
इस मौके पर मनोज काला, कमल काला, सुनील गोदा, राजेंद्र सोनी पारस पांड्या, नीरज मोदी, नितिन बड़जात्या, प्रदीप सेठी, आशा जैन आदि मौजूद थे। महिला मंडल एवं मल्हारगंज के सभी व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेलगावी (कर्नाटक) जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे. आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं.
चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करी और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया . जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है.