इंदौर .बुधवार 16नवम्बर को भैरव अष्टमी है . इंदौर में इस दिन अनेक जगहों पर भंडारे आयोजित किये जाते है / लेकिन इंदौर में एक जगह ऐसी भी है जहां इस दिन होने वाले भंडारे में जलती चिताओं के बीच हजारों श्रद्धालु मुक्तिधाम में करते है भोजन प्रसादी ग्रहण करते है .

आप जानते ही है कि सूर्यास्त के पश्चात सनातनी हिन्दू मुक्तिधाम में प्रवेश करने से परहेज करते है। लेकिन एक मुक्तिधाम ऐसा भी है, जहां वर्ष में एक बार तीन दिवसीय उत्सव के लिए हजारों श्रद्धालु सूर्यास्त के बाद जुटते है। मुक्तिधाम में विराजित अपने आराध्य का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते है। अपने आराध्य को 56 भोग अर्पित करते है। साथ ही जलती चिताओं के बीच सुंदरकांड, भजन-कीर्तन करते है। यहां नवजात शिशु से लेकर वयोवृद्ध तक जलती चिताओं के बीच भोजन प्रसादी ग्रहण करते है।

Indore : मध्यप्रदेश में नेपाली बियर की भी अनुमति माँगी इंदौर के सांसद लालवानी ने

इंदौर के रामबाग स्थित मुक्तिधाम में हर वर्ष भैरव अष्टमी को बड़े ही उत्मसाह और श्रधा से आयोजित किया जाता है।

20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं आने की आशा 

आयोजन प्रबंधन समिति के अगुआ दिलीप माने ने बताया कि बीते दो वर्ष के कोरोना काल में एहतियातन 5 हजार प्रसादी के पैकेट तैयार कर पंजीकृत श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाए गए थे। माने ने बताया कि इस वर्ष 14-16 नवंबर को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल हो रहे है।