इंदौर। रामनवमी को इंदौर के बेलेश्वर महादेव झुलेलाल मंदिर की बावड़ी में हुए हादसे में सांसद शंकर लालवानी के प्रति उपजी नाराजगी के बाद अब रहवासियों की नाराजगी इलाके की विधायक और पूर्व महापौर मालनी गौड़ के प्रति सामने आ रही हैं।
रहवासियों का आरोप है कि विधायक मालनी गौड़ हादसे में घायल हुए अपने वोटरों के घर सात्वना देने आज तक नहीं पहुंची , जबकि मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर के पुनर्निमार्ण की घोषणा किए जाने पर भोपाल जा कर मुख्यमंत्री को इस कार्य के लिए बधाई दे आई है।
संत कँवरराम व्यापारी संघ एवं सिंधी कालोनीं रहवासी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी, सचिव संजय बांगेजा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बेलेश्वर महादेव ज़ुलेलाल मंदिर में 30 मार्च को हुवे हादसे के इंदौर नगर निगम और प्रशासन के मंदिर को तोड़ने की तानाशाही से नाराज संत कंवरराम व्यापारी संघ ने अपना व्यापार व्यवसाय चालू न रखने की घोषणा की थी और मंदिर को तोड़ने के विरोध में संत कंवरराम व्यापारी संघ का समर्थन करीब दो हजार व्यवसायियों ने अपना व्यापार बंद करके प्रदर्शन किया।
इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने वापस मंदिर बनाने की घोषणा की थी।
कोडवनी ने कहा कि विधानसभा 4 की विधायक श्रीमती गौड़ बावड़ी दुर्घटना में मारे गए अपने ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के किसी भी परिवार में सात्वना देने तक नहीं आई है। जबकि वे 200 किलो मीटर दूर भोपाल पहुंच कर मुख्यमंत्री को इसके पुर्ननिर्माण के लिए बधाई देने चली गई।
उन्होंने कहा कि यदि वे चाहती तो मंदिर को तोड़ने से रोका जा सकता था। इस बात को ले कर इलाके में उनके प्रति नाराजगी फेल रही है।