इंदौर। इंदौर में राम नवमी के दिन हुए बावड़ी हादसे में  सांसद शंकर लालवानी  पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों  पर आज उन्होंने अपनी सफाई दी।

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में  कांग्रेस मौतों पर रोटियां सेक रही है सरासर  गलत है ऐसी मौतों पर राजनीति नहीं होना चाहिए उन्हें संवेदनशील होना चाहिए। मृतक परिवारों के साथ सहानुभूति देकर हमें उनके साथ खड़े रहना चाहिए।

अपने ऊपर लग रहे आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मामले में मेरा कोई राजनीतिक संरक्षण नहीं है… बावड़ी की स्लैब 35 वर्ष पहले डाली थी मैं तो 35 साल पहले राजनीति में ही नहीं आया था।

लालवानी ने कहा कि कांग्रेस जो आरोप लगा रही है उसमें यदि वह सिद्ध कर दे की बिल्डिंग ऑफिसर से लेकर महापौर द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर यदि मैंने उन्हें मना किया हो तो तो मैं दोषी हूं।

सासद निधि से अब तक गार्डन को कोई राशि नहीं दी गई ।

शंकर लालवानी ने कहा की घटना के समय भी जब मैं मौके पर पहुंचा था उस वक्त तक मैंने लिए के सामने यही कहा था कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

मीडिया ने शंकर लालवानी से यह भी सवाल किए कि शहर में इतना बड़ा हादसा हुआ था और आप भोपाल के रेलवे के कार्यक्रम में जहां नरेंद्र मोदी आने वाले थे वहां पहुंच गए थे जिस पर लालवानी ने कहा कि वहां एक शहीद के परिवार को बुलाया गया था जिसके सम्मान समारोह में में पहुंचा था। लेकिन वहां पर भी मैंने पहले इंदौर के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।