इन्दौर ।इंदौर में 30 मार्च को श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के पास बावड़ी में हुई दुर्घटना में 36 दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिये संत कंवरराम व्यापारी एवं सिन्धी कालोनीं राहवासी संघ ने श्री मद भागवत गीता का सम्पूर्ण पाठ करवाने का निर्णय लिया है
सन्त कंवरराम व्यापारी संघ एवं सिन्धी कालोनीं रहवासी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी सचिव संजय बांगेजा,सुनील केसवानी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पटेल नगर स्थति श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के पास बनी बावड़ी पर दिनांक 20 अप्रैल गुरुवार अमवास के दिन सुबह 7 से पंडित श्री कपिल शर्मा सम्पूर्ण श्री मद भागवत गीता का पाठ आरम्भ करेंगे साथ ही 36 दिवंगतों के नाम से 36 गंगाजल के कलश भी दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिए स्थापित किये जावेंगे।
हिन्दू धर्म मे मान्यता हैं कि दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिए श्री भागवत गीता पाठ करवाने से दिवंगतों की आत्मा को शांति मिलती हैं तथा उन्हें मोक्ष प्राप्त होता हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बावड़ी में कई साल से न जाने कितने लोगो ने आत्महत्या की हैं इस लिए गंगाजल का एक कलश हादसा होने के पहले हुवे दिवंगतों की आत्मा शांति एवं मोक्ष के लिए रखा जावेगा एवं हादसे में जान गंवाने वाले 36 दिवंगतो के 36 गंगाजल के कलश रखे जावेंगे।
श्री मद भागवत गीता पाठ में कुल 37 गंगाजल के कलश दिवंगतों की आत्म शांति एवं मोक्ष के लिए रखें जावेंगे।
श्री मद भागवत गीता का पाठ होने के उपरांत कुल 36 दिवंगतों के नाम से रखे गए गंगाजल से भरे 36 कलश एवं एक अन्य लोगो के नाम से रखे गए कलश का जल उक्त बावड़ी में डालकर सभी दिवंगतों की आत्मा शांति और मोक्ष कें लिये प्राथना भी की जावेगी एवं क्यूश्री मद भागवत गीता जी के स्वरूपों को भी बांटा जावेगा।