इंदौर। आप को चित्र देख रहे है वो किसी गैलेक्सी का नही है।बल्कि इंदौर के एक स्कूल का है जहां पहली बार खगोल विज्ञान पाठ्यक्रम की शूरुआत रही हैं।
दरअसल आज इंदौर के मंगलिया स्थित ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल (ओआईएस) ने अपने छात्रों के लिए इंदौर में खगोल विज्ञान कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। देश भर के 90 शहरों की शाखाओं में इंदौर ही पहली जगह है जहां ये पाठयक्रम शुरू किया गया है।
कैंपस में तारामंडल शो के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु ग्रेड 3 से 8 तक के लिए यह कोर्स एक यूनिक शैक्षणिक दृष्टिकोण है। यह एक मोबाइल तारामंडल है, जो कि एक गुंबद के आकार का थिएटर है। इससे छात्रों को खगोल विषय पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मददगार आकाशीय इमेज और वीडियो भी देखने को मिलेंगे।
आज स्कूल की में इसका अनावरण प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री नीलम टुटेजा ने बताया:
प्रिंसिपल सुश्री नीलम टुटेजा ने कहा, “हम शहर में अपने तरह के पहले पाठ्यक्रम को लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित हैं। खगोल विज्ञान पाठ्यक्रम खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष के बारे में जिज्ञासा, विस्मय और आश्चर्य की भावना जगाने में मदद करेगा। यह बच्चों और युवाओं को स्टारगेजर बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सक्षम बनाएगा। यह खगोलीय घटनाओं को देखने और हमारे दैनिक जीवन में होने वाली घटना को जानने में उनकी रुचि भी जगाएगा।”
मंत्री सिलावट ने किया शुभारंभ : प्रदेश की मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इस पाठ्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इंदौर शिक्षा और स्वास्थ्य में अगर नहीं रहेगा ऐसी आशा है उन्होंने स्कूल प्रबंधन और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।