9 से 73 साल तक के 61 कलाकारों की कलाओं से सजी प्रदर्शनी कला के रंग

इंदौर।दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी में हुई जिसमें चित्रों के जरिए कलाकारों ने व्यक्त की मन की बात । संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया इस प्रदर्शनी में 9 से 73 साल तक के 61 कलाकारों की 151 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है जिसमे ऑयल पेंटिंग , एक्रेलिक , वाटर कलर , डिजिटल पेंटिंग , पेंसिल स्केच , कलर पेंसिल वर्क , क्ले वर्क , म्यूरल , बेस्ट फ्रॉम वेस्ट , स्कल्पचर , चारकोल आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है । किसी ने प्रकृति की खूबसूरती दिखाई है तो कही क्ले से बनी पेंटिंग , किसी ने फोक आर्ट तो किसी ने भक्ति के रंग साथ ही स्कल्पचर , मॉडर्न आर्ट , फोक आर्ट , मंडला आर्ट के साथ कुछ फिगरेटिव , कुछ रियलिस्टिक , कुछ लैंडस्केप तो कुछ एब्सट्रेक्ट एवं बच्चो ने भी कला में उम्दा प्रदर्शन किया है एवं कला के कई रंग इस प्रदर्शनी में देखने को मिले ।

प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारम्भ डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मकरम एवं डॉ अमित सोलंकी ने किआ ।

इस प्रदर्शनी में गौरव बंगेजा , वीनू बिंदल , अनीशा अग्रवाल , निधि प्रजापति , अश्विनी शिंदे , सलोनी पाटीदार , गुरसिमरन कौर , सिया पाटिल , रुशाली जैन , मीशा पटेल , वैष्णवी जहाजपुरिया , ज़हावा खान , हर्षल आर्य , माही सोमपुरकर , आरती शर्मा , अनुश्री जैन , रिशिका सिंह , अवनी बलसारा , बिजॉय कुमार , आकांक्षा थीटे , रूपल पटेल , शशांक यादव , रामेंद्र कुमार खरे , राजवीर सिंह चावला , कामाक्षी परसाई , मेहर बग्गा , प्रशस्ति बांठिया , शिल्पा सिंह सोलंकी , दिव्या पंवार , प्राजक्ता अंकलिकर , श्रुति यादव , खुशी चांदवानी , पल्लवी चांदवानी , अर्शी नाहर , दक्षा चौहान , तुषारिका ताम्रकर , शिवदीप चौधरी , सुदीक्षा मकोडय , परिधि जगवानी , अजय सिंह , देवांशी जाधव , कनिका वर्मा , दीपक भूरिया , प्रिंस साहू , खुशी परमार , शुभदीक्षा करदेय , अर्पिता अंबाद , किंजल अत्रे , हर्ष दुबे , तृषा भवनानी , समीक्षा यादव , अशोक कुमार , विकाश कुमार , पार्थ श्रीवास्तव , अनय शर्मा , पलक जैन , वंदना शर्मा , मरिया मिर्ज़ा और सोनल भार्गव के आर्ट वर्क प्रदर्शित है ।

क्रिएट स्टोरीज के दीपक शर्मा ने बताया की यह एक ऐसा मंच है जिसमे प्रतिभागी को अपनी कला को प्रदर्शित करने के साथ साथ सीखने का मौका भी मिलता है । प्रदर्शनी का समापन रविवार को होगा एवं दोपहर 1 बजे मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ अजित उपाध्याय सभी से आर्टिस्ट मैनेजमेंट के बारे में चर्चा करेंगे ।