निगम राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायादारों के नाम का किया जा रहा है एलाउंसमेंट

सार्वजनिक स्थानों पर बकायेदारों के नाम प्रदर्शन के लिए लगा रहे हैं फ्लेक्स

बकायेदारों की संपत्ति की जब्ती कुर्की के साथ ही संपत्ति को सील करने की कार्रवाई जारी

इंदौर ।इंदौर नगर निगम द्वारा अपना बकाया कर वसूल करने के लिए   बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने के साथ ही संबंधित बकायेदारों के घर एवं क्षेत्र के आसपास निगम राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायादारों के नाम का अलाउंस मेंट किया जा रहा है। पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं।

 

इसी क्रम में आज  झोन 07  में इंदौर विकास प्रधिकरण की योजना क्र. 78 पार्ट 2 एवम योजना क्रमांक 114 पार्ट 1  वार्ड क्र. 32 -34 में स्थित निम्नलिखित भूखण्ड धारको के भूखण्डो के सम्पत्तिकर की देयक बकाया राशि होने से नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 173,174 एवं 175 के अन्तर्गत उक्त राशि की वसूली हेतु निम्नलिखित प्लाटों की जप्ति कुर्की की जाकर देयक राशि वसूल की कार्यवाही की जा रही है ।