इंदौर। सरकार के ह्तक्षेप के बाद खाद्य तेलों के के दामों में गिरावट आई है। इंदौर में शुक्रवार को लूज तेल सोयाबीन रिफाइंड 980 रुपए तक बिका। आशा है ये कीमतें अभी और भी कम हो सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर गुरुवार को एक बार फिर चर्चा की, जिसमें तेल उत्पादकों के संगठन भी मौजूद थे। सरकार ने तत्काल प्रभाव से खाद्य तेलों की एमआरपी घटाने को कहा है। इसके चलते कई कंपनियां एमआरपी घटाने लगी हैं। बड़े ब्रांड तेल की एमआरपी में 20 से 25 रुपये की कटौती कर रहे हैं।
[लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूुंगफली तेल इंदौर 1630-1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 980-982, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 945-950, इंदौर पाम 988-1000, मुंबई सोया रिफाइंड 960, मुंबई पाम तेल 945, सोया डीगम 880, राजकोट तेलिया 2580, गुजरात लूज 1625, कपास्या तेल इंदौर 900-910 रुपये।