“फटाके चलाने” की आवाज निकालने वाली दो बुलैट के विरुद्ध कार्यवाही
इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा उन मोटर सायकालो के चालको के खिलाफ करवाही की जा रही है जिनके वाहनों के सायलेंसारो को मोडीफाय करा कर गोली जैसी आवाजे निकलाई जाती है।
ये भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट: इंदौर की कोर्ट में विडियो बनाने वाली ला इंटर्न को मिली जमानत
इसी क्रम में भवरकुआं पुलिस ने साईलेसंर को मोडिफाई करके फायर आर्म्स नुमा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलैट वाहन क्रमांक MP09OG8735 एवं बुलैट वाहन क्रमांक MP09RL9092 के चालक व साईलेन्सर मोडिफाई कर लगाने वाले गैरेज वालों के विरुद्ध भी, उक्त प्रकार के कृत्य को किए जाने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश का उल्लंघन करने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है ।