आरोपी आटो रिक्शा चालक से चोरी किए हुए सोने के जेवरात कीमती 2.10,000/- भी किए बरामद।
इन्दौर ।ग्वालियर की एक महिला से इंदौर के रिक्शा चालक द्वारा की गई चोरी की घटना की शिकायत के 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर चुराए गये 2,10,000 रुपयों के जेवरात को बरामद कर लिया।
घटना 1मार्च की है पुलिस में रिपोर्ट 15 मार्च को की गई थी।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली पर दिनांक 15.03.2023 को फरियादिया दिप्ती पांडेय ने रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक 01.03.23 को ग्वालियर से राय बस से इंदौर आई थी वह चितावद पेट्रोल पंप के पास बस से उतरी और अपने घर खरगोन के लिये बस पकड़ने के लिये आटो रिक्शा किया तो आटो चालक नें महिला से बोला कि आटो रिक्शा के पीछे के टायर में हवा कम है आप आगे बैठ जाओ तो महिला आटो चालक के पास ड्राईवर सीट पर पीठ करके बैठ गई और उसके कंधे पर रखे बैग को आटो चालक नें अपने पास में रखवा लिया जब महिला को आटो चालक नें सरवटे बस स्टेण्ड के सामने पटेल ब्रिज के पास उतारा । महिला ने उतरने पर अपना सामान चैक किया तो उसमे से सोने के जेवरात कीमती 2,10,000/- जो महिला के बैग में रखे थे नही थे । जब महिला ने आटो चालक को रोका तो वह मौके से भाग गया।
महिला ने उक्त बात अपने घर जाकर परिजनो को बताई और दिनांक 15.03.2023 को थाना छोटीग्वालटोली पर आकर उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाई थी ।
महिला के साथ हुई चोरी की घटना की तत्काल रिपोर्ट पर थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध पंजीबद्ध कर, पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्परता से कार्यवाही शुरू कर दी।
पुलिस व्दारा आरोपी की पतारशी व गिरफ्तारी के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी पतारसी की गई। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और आरोपी आटो चालक सोनू लोगरे को पुलिस नें रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने से धरदबोचा ।
पुलिस के व्दारा बारीकी से की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशांदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी हुए सोने के जेवरात कीमती 2,10,000/- रूपये बरामद कर लिये है ।
आरोपी सोनू को पुलिस द्वारा न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा सघन पूछताछ की जा रही है । शहर में महिलाओं के साथ हुई चोरी की अन्य वारदातो के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है ।
आरोपी सोनू आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध शहर के थाना हीरा नगर, संयोगितागंज, छोटी ग्वालटोली, बाणगंगा आदि थानों में चोरी, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 7 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली निरीक्षक श्री राकेश मोदी, उप निरीक्षक शुभम पांडेय, प्र. आर. कुलदीप पाल, आरक्षक कैलाश विश्वकर्मा, आरक्षक दिनेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।