इंदौर। इंदौर में गुरुवार रामनवमी के दिन हुए हादसे में लोगों की मौत से पूरा इंदौर भी दुखी है इंदौर के व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि वे 31 मार्च को अपना कारोबार बंद रखेंगे।

अहिल्या चेंबर  ने अपने बयान में कहा कि  सभी सदस्यों की ओर से हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं एवं प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवारों को यह वज्रपात सहने का धैर्य प्रदान करें।
अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने लोग हताहत हुए हैं और कितने अभी और होने की आशंका है ।

ये भी पढ़े:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में हुई दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया

चेंबर की समस्त सदस्य संस्थाओं से आग्रह है कि इस दुखद हादसे में व्यापारी समुदाय की संवेदना स्वरूप कल दिनांक 31 मार्च, शुक्रवार को सभी व्यापारिक संस्थान 2:00 बजे तक का बंद रखें।*
इंदौर बावड़ी हादसा मृतक संख्या 13 हुई: मुख्यमंत्री ने की सहायता की घोषणा

इंदौर शहर में पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में भयावह हादसा होने पर दिवंगतो को श्रदांजलि अर्पित करते हुए इंदौर के सभी समाज जन दुःख की इस घड़ी में दिवंगत लोगों के परिवारजनो के साथ है ।
श्री गुजराती समाज इंदौर ने निर्णय लिया है कि इस शोक की घड़ी में हम सभी संवेदना व्यक्त करते हुए कल 31 मार्च 2023 शुक्रवार को अपने -अपने प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखेंग। जेल रोड व्यवसाई भी अपना कारोबार बंद रखेंगे।

INDORE हादसा: नगर निगम भी दोषी: नोटिस के बाद क्यों चुप रहा निगम?

श्री गुजराती समाज इंदौर घटना में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता है भगवान से प्रार्थना करता है की अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे