इंदौर. इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाले पुलिसकमी रोशन यादव ओर भोला पर हमला करने वाले गुडों का आज पुलिस  ने जुलूस निकाला.

टीआई  खुद के इलाके में लेकर पहुंचे और उनसे उठक बैठक लगवाई और उनकी पिटाई की।

दोनो बदमाश पुलिस के सामने माफी मांगते नजर आए। उन्होंने कहां कि उन्हें नही पता था कि जिस पर हमला किया वे पुलिसकर्मी है।

गुडों ने पुलिस हमारी बाप है को लेकर नारे भी लगाए। दोनो गुडों को रात में ही पुलिस ने पकड़कर लिया था.

उल्लेखनीय है कि  बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर उस समय चाकू से हमला किया था जब वे सादे लिबास मे बदमाशों पर निगाह रखे हुए थे.

परदेशीपुरा एसीपी भूपेंद्रसिंह के अनुसार, घटना कल रात करीब नौ बजे कुलकर्णी नाका के समीप की थी । प्रधान आरक्षक रोशन यादव और भोला यादव ने बाइक सवार तीन बदमाशों को शंका के आधार पर रोकना चाहा तो वे भागे। पीछा करने पर एक बदमाश द्वारा फेंके चाकू को भोला ने जेब में रखा और आरोपितों को पकड़ने दौड़े। दो आरोपितों को उन्होंने दबोच लिया। तीसरे ने रोशन से हाथापाई की। आरोपित ने भोला की पिछली जेब में रखा चाकू निकाला और रोशन पर हमला कर दिया। चाकू गाल से आर-पार हो गया। गंभीर अवस्था में रोशन को शेल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।जहां उनका आपरेशन हुआ है।