इंदौर। रात के समय घर में सो रही65 साल की वृद्धा के साथ उससे आधी से भी कम उम्र के युवक ने डरा- धमकाकर दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटना लसूडिया थाना क्षेत्र के न्यू लोहामंडी इलाके की है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि वहां रात्रि में घर में सो रही थी तभी क्षेत्र में रहने वाला राजेश पिता रामेश्वर पासवान ( 26 ) घर में घुस आया और मेरा मुंह दबा दिया फिर थप्पड़ मार कर बोला कि अगर आवाज की तो गला दबाकर हत्या कर दूंगा। उसकी धमकी से मैं डर गई इसके बाद आरोपी ने रेप किया और धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने यह बात अपने घर पहुंचे गुरुभाई को बताई। इस पर वह उसे लेकर थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।