इंदौर।इंदौर में एक चाकलेट फेक्ट्री से शकर के 88 कट्टे चोरी होने का मामला सामने आया है सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर कपड़ा बांधे चोर शक्कर की बोरी चुरा कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार घटना नेमावर रोड स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में हुई है। यहां एक गार्ड तैनात था। एक ऑपरेटर अंदर सो रहा था। खिड़की तोड़कर चार नकाबपोश घुसे और शकर के 88 कट्टे उठाकर ले गए।
खुड़ैल पुलिस के अनुसार घटना नेमावर रोड स्थित मालीखेड़ा में न्यूट्रॉबेला फूड्स एलएलपी चॉकलेट फैक्ट्री में हुई। यहां के मालिक अजय माखीजा ने बताया कि उनकी फैक्ट्री से 44 क्विंटल शकर चोरी हो गई है। संभवतः चोर लोडिंग वाहन में बोरियां भरकर ले गए। चोरी गई शकर की कीमत करीब 1.75 लाख रुपए है। पुलिस ने यहां के फुटेज जब्त कि जप्त किए हैं, जिसमें नकाबपोश बदमाश दिख रहे हैं।