Posted inराष्ट्रीय

INDORE:गार्ड को बंधक बना बाल सुधार गृह से भागे 8 नाबालिग अपचारी

उल्लेखनीय है कि इससे एक वर्ष पूर्व बी भी 27 मार्च 2022 को इसी बाल सुधार गृह से सात बाल अपचारी फरार हो गए थे। उस समय बाल अपचारी ने पानी भरने के बहाने चौकीदार पर हमला किया था और वह फरार हो गए थे। उस वक्त भी फरार बच्चे ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और उज्जैन, भोपाल के थे।