इंदौर। रक्त की कमी कई बार मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों को जागरुक करने के लिए एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर एवं होम्योपैथिक मेडिकल रिसर्च प्रा.लि. और आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहर में 26 फरवरी से ८ दिवसीय जागरूकता रथ चलाया जाएगा। रथ के साथ चिकित्सा कर्मियों की टीम रहेगी जो लोगों को रक्त की अहमियत बताने के साथ उन्हें एनीमिया के लक्षण के बारे बताकर सीबीसी जांच कराने की सलाह देगी और समझाइश देगी तथा समाधान भी करेगी।
शहर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक और आयुष मंत्रालय की वैज्ञानिक सलाहकार समिति (केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद्) के अहम सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि एनीमिया जागरूकता रथ 26 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा।
डॉ. द्विवेदी ढाई दशकों से एनीमिया के मरीज़ों का सफलता पूर्वक होम्योपैथी इलाज कर रहे हैं साथ ही पेशेंट्स अवेयरनेस के लिए पिछले कई सालों से एनीमिया रथ सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में इंदौर और आसपास के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इंदौर प्रवास के दौरान डॉ. द्विवेदी ने उनसे भेंटकर 2023 के बजट में एनीमिया के इलाज के लिए प्रावधान करने का आग्रह किया था। जिसे सहृदयता से स्वीकार कर लिया गया है